नई दिल्ली, जेएनएन। साल 1994 में रिलीज़ हुआ फिल्म ‘मोहरा’ का फेमस सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ रवीना के फिल्मी करियर का ऐसा गाना रहा है जिसे शायद ही कोई भूल पाए। जब-जब इस गाने को सुना जाता है तब-तब लोगों के ज़हन में सिर्फ रवीना टंडन और अक्षय कुमार का चेहरा याद आता है। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि लोग इतने साल बाद भी नहीं भूले हैं।
रवीना का दिलकश अंदाज़ लोगों को आज भी उतना ही पसंद आता है। हालांकि एक्ट्रेस इस गाने में जितनी बोल्ड और मस्ती लगी हैं उतनी ही मुश्किल उन्हें इस गाने को शूट करने में हुई थी। पिंकविला से बातचीत में रवीना ने बताया जिस दिने की शूटिंग हुई थी उस दिन उन्हें बहुत तेज़ बुखार था।
एक्ट्रेस ने बताया, 'गाने की शूटिंग के लिए एक कंस्ट्रक्शन साइट पर चार दिन रुकना पड़ा था। वहां सब जगह पत्थर पड़े हुए थे जिनपर उन्हें डांस करना था। जो पानी रवीना के ऊपर टैंकर से डाला गया वो इतना ठंडा था कि उन्हें तेज़ बुखार हो गया। इसके अलावा उस दिन उन्हें पीरियड्स भी थे जिसकी वजह से उन्हें गाना शूट करने में काफी दिक्कत भी हुई।
एशियन एज को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एक बार बताया था कि, 'प्रोवोकिंग सॉन्ग करने में वो कभी सहज नहीं होती थीं। लेकिन उन्हें लगा ये गाना ठीक होगा और ऐसा हुआ भी। रिलीज़ होने के बाद इस गाने ने लोगों अपना दिवाना बना लिया। एक्ट्रेस ने कहा, 'ये बहुत शानदार गाना था, इसकी कोरियोग्राफी भी बिल्कुल उत्तेजित करने वाली नहीं थी'।
अपको बता दें कि अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में इस को रिमेक किया जा रहा है।अपको बता दें कि अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में इस को रिमेक किया जा रहा है। हालांकि रीमेक में रवीना टंडन नहीं बल्कि कटरीना कैफ नजर आएंगी। और इस बात से रवीना अपसेट भी हैं।